Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोलियाली में कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) भगत की कोठी द्वारा स्वीकृत जोलियाली से पिपरलिया तालाब तक किसान पथ बीटी सडक़ (2.70 किमी) लागत राशि 108 लाख रुपए का विधिवत शिलान्यास किया।
पटेल ने कहा कि राजस्थान के समग्र आर्थिक विकास के लिए 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा। उन्होंने कहा मुम्बई-दिल्ली एक्सप्रेसवे को भारतमाला के माध्यम से कांडला पोर्ट से जोडऩे के लिए डीपीआर तैयार कार्य की जा रही है। विधि मंत्री ने कहा कि जोधपुर जिले में लगभग सार्वजनिक निर्माण विभाग 800 करोड़ के सडक़ों के कार्य स्वीकृत हुए उनमें से लगभग 400 करोड़ के काम लूणी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हैं। उन्होंने कहा क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सडक़ तंत्र का समुचित विकास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा केरू- सालोड़ी सडक़ से जोलियाली सडक़ कार्य चल रहा है, इस सडक़ को धवा से जोड़ा जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा जैसलमेर से जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सडक़ दुर्घटनाओं से हजारों जिंदगियां बचाई जा सके इसलिए केरू में ट्रॉमा सेंटर के लिए भूमि आवंटन और भवन निर्माण स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा केरू क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए केरू में नवीन महाविद्यालय का शुभारंभ किया गया है। केरू में नवीन तहसील से किसानों और आमजन के राजस्व एवं प्रशासनिक कार्य के सुगम और त्वरित ढंग से संपादित होंगे। कार्यक्रम में गोविंद टाक, महेंद्र सिंह बेरू, श्याम खीचड़, सुरेंद्र सिंह जोलियाली, भल्लाराम पटेल, खींवराज जांगिड़, मंडी सचिव सुरेंद्र सिंह, अधिशाषी अभियंता श्यामलाल भास्कर सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश