पंचतत्व में विलीन हुए प्रख्यात समाजसेवी भागचंद पोद्दार
रांची, 04 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रांची के प्रख्यात समाजसेवी भागचंद पोद्दार के निधन के बाद रविवार को हरमू धाम स्थित मुक्तिधाम में पंचतत्त्व में विलीन हो गए। पुत्र पवन पोद्दार ने मुखाग्नि दी। भागचंद पोद्दार का संपूर्ण जीवन समाजसेवा, परोपकार और मा
अंतिम संस्कार के दौरान फोटो


रांची, 04 जनवरी (हि.स.)।

राजधानी रांची के प्रख्यात समाजसेवी भागचंद पोद्दार के निधन के बाद रविवार को हरमू धाम स्थित मुक्तिधाम में पंचतत्त्व में विलीन हो गए।

पुत्र पवन पोद्दार ने मुखाग्नि दी।

भागचंद पोद्दार का संपूर्ण जीवन समाजसेवा, परोपकार और मानवीय मूल्यों को समर्पित रहा। वे निस्वार्थ भाव से समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्यरत रहे और सामाजिक एकता बनाए रखने में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही। शिक्षा, सेवा और सहयोग के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

इधर, फूलों से सजे रथ पर उनकी शव यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शव यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मारवाड़ी भवन पहुंची, जहां विभिन्न संस्थाओं ने अंतिम श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को हरमू स्थित मुक्तिधाम ले जाया गया।

इससे पहले मारवाड़ी सहायक समिति के सानिध्य में मारवाड़ी भवन में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

अंतिम दर्शन में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा, माहेश्वरी सभा, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, दिगंबर जैन पंचायत, झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स, ट्रक ओनर्स एसोसिएशन, हरियाणा संघ श्याम संघ, श्याम परिवार, मारवाड़ी व्यायामशाला, रांची गोशाला न्यास, सीए एसोसिएशन सहित अन्य संस्थाएं शामिल हुईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar