Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दुमका, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत (ढाका) शिमला गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा झंझट हुआ था। शिमला गांव के ही ई रिक्शा चालक सफरुद्दीन मियां ने एक पक्ष को अपने रिक्शा में बैठाकर
शिकारीपाड़ा थाना ले जा रहा था । इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने ई-रिक्शा चालक सफरुद्दीन मियां को बुरी तरह से पीट कर जख्मी कर दिया। बीच बचाव में उसकी पत्नी का भी मार कर हाथ तोड़ दिया गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा की पुलिस गांव पहुंच कर घायल दोनों दंपति को पुलिस के गाड़ी से ही शिकारीपाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में लाकर प्राथमिक उपचार कराया, चालक की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे दुमका रेफर कर दिया। रात को ई रिक्शा चालक सफरुद्दीन मियां का मृत्यु हो गया घर वालों ने ग्रामीणों की मदद से ई-रिक्शा चालक के शव को शिकारीपाड़ा बजरंगबली चौक के पास शव को रखकर दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क को जाम कर दिया जिससे सड़कों की दोनों और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई । प्रशासन मौके पर पहुंचकर परिवार वाले एवं ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आक्रोशित भीड़ ने मानने से इनकार किया। लगभग पांच घंटे तक मुख्य सड़क जाम रहने के पश्चात शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा एवं शिकारीपाड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम के काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने शव को उठाने का इजाजत दिया एवं रोड जाम को क्लियर कराया। उक्त मामले में शिकारीपाड़ा थाने में छह व्यक्तियों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज किया गया है एवं प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और बाकी आरोपितों के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार