जेईसीसी में गूंजा पॉप कल्चर: जयपुर कॉमिक कॉन का धमाकेदार शुभारंभ
जयपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। मारुति सुजुकी एरीना द्वारा प्रस्तुत और क्रंचीरोल के सहयोग से आयोजित जयपुर कॉमिक कॉन के पहले संस्करण की ऐतिहासिक शुरुआत रविवार को जयपुर एग्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में हुई। नॉडविन गेमिंग द्वारा आयोजित यह आयोजन र
जयपुर कॉमिक कॉन का धमाकेदार शुभारंभ


जयपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। मारुति सुजुकी एरीना द्वारा प्रस्तुत और क्रंचीरोल के सहयोग से आयोजित जयपुर कॉमिक कॉन के पहले संस्करण की ऐतिहासिक शुरुआत रविवार को जयपुर एग्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में हुई। नॉडविन गेमिंग द्वारा आयोजित यह आयोजन राजस्थान सरकार की एवीजीसी नीति के अंतर्गत समर्थन के साथ राज्य की प्रमुख पहल डिजीफेस्ट के साथ आयोजन हुआ।

पहले दिन कॉमिक कॉन में पॉप कल्चर का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो प्रतिष्ठित कॉमिक बुक कलाकारों की मौजूदगी रही। मार्वल की सोर्सरर सुप्रीम और डीसी की मंकी प्रिंस के सह-निर्माता बर्नार्ड चांग तथा ईस्नर-नामांकित और शस्टर अवॉर्ड विजेता कनाडाई कलाकार यानिक पाक्वेट ने प्रशंसकों से संवाद किया। दोनों कलाकारों ने अपनी रचनात्मक यात्रा, कला शैली और कहानी कहने के अनुभव साझा किए, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

जयपुर कॉमिक कॉन के उद्घाटन संस्करण में 13 प्रसिद्ध भारतीय कॉमिक बुक लेखकों और चित्रकारों के साथ इंटरैक्टिव मीट-एंड-ग्रीट सत्र भी आयोजित किया गया। इनमें सावियो मस्कारेन्हास (अमर चित्र कथा), फैसल मोहम्मद (गार्बेज बिन कॉमिक्स) और आलोक शर्मा (इंडसवर्स) प्रमुख रहे, जिन्होंने भारतीय कॉमिक्स और कहानी कहने की समृद्ध परंपरा पर प्रकाश डाला।

इस आयोजन में राजस्थान के 14 उभरते स्थानीय रचनाकारों को भी मंच दिया गया। राइजिंग एवीजीसीएक्सआर एंड मीडिया एसोसिएशन (रामा राजस्थान) के सहयोग से आदित्य वैष्णव, अभिलाषा भारतीया, विभूति पांड्या और समृद्धि काविया सहित युवा कलाकारों के कार्य प्रदर्शित किए गए। विशेष पैनल चर्चा में इन कलाकारों ने अपनी रचनात्मक यात्रा और संघर्ष की कहानियां साझा कीं।

कॉस्प्ले प्रेमियों के लिए भी पहला दिन बेहद खास रहा। डेमोन स्लेयर के अकाज़ा, सोलो लेवलिंग के सुंग जिन-वू, जुजुत्सु कैसेन के तोजी फुशिगुरो, कॉल ऑफ ड्यूटी के घोस्ट, परसोना 5 रॉयल के इज़ानागी-नो-ओकामी सहित द जोकर, हैरी पॉटर, वेडनेसडे और आयरन मैन जैसे लोकप्रिय किरदारों ने आयोजन को रंगीन बना दिया।

मनोरंजन के लिहाज से कॉमिक कॉन कॉमेडी शोकेस आकर्षण का केंद्र रहा, जहां इंदर सहानी ने दर्शकों को खूब हंसाया। इसके बाद नाम सुजल की हाई-एनर्जी लाइव परफॉर्मेंस ने माहौल में जोश भर दिया। गीक फ्रूट द्वारा प्रस्तुत संगीत उत्सव ने भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गेमिंग प्रेमियों के लिए रॉयल चैलेंज पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर बूथ पर देश के प्रसिद्ध गेमिंग यूट्यूबर स्काउट (तनमय सिंह) के साथ फैन मीट-एंड-ग्रीट आयोजित हुआ। वहीं चौलेंजर गेमिंग ज़ोन में वीआर क्रिकेट अनुभव ने युवाओं को खासा आकर्षित किया।

इस अवसर पर कॉमिक कॉन इंडिया की सीईओ शेफाली जॉनसन ने कहा कि जयपुर में पहली बार कॉमिक कॉन का आयोजन उनके लिए भावनात्मक और खास अनुभव है। उन्होंने कहा कि जयपुर की कला, संस्कृति और कल्पनाशील विरासत को यह आयोजन आगे बढ़ाता है और आने वाली पीढ़ी के रचनाकारों को प्रेरित करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश