Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आजीविका डबरी निर्माण, रोजगार–आवास दिवस एवं 90 दिवस की मजदूरी का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश
कोरबा/जांजगीर–चांपा, 4 जनवरी (हि.स.)। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण एवं मनरेगा के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे द्वारा जनपद पंचायत पामगढ़ अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों एवं संबंधित कार्यों का आज रविवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत पामगढ़ के लोहरसी, धरदेई एवं मेउभाटा ग्रामों का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों की प्रगति का स्थल पर जाकर जायजा लिया तथा हितग्राहियों से सीधे संवाद कर निर्माण की स्थिति, गुणवत्ता एवं मजदूरी भुगतान की जानकारी प्राप्त की।
सीईओ रावटे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के हितग्राहियों को 90 दिवस की अकुशल श्रमिक मजदूरी का लाभ अनिवार्य रूप से दिलाया जाए तथा आवास निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवास योजना केवल भवन निर्माण तक सीमित न रहे, बल्कि उससे जुड़ी आजीविका एवं रोजगार सुविधाएं भी हितग्राहियों तक सुनिश्चित रूप से पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों को मांग के आधार पर तकनीकी मापदंडों के अनुरूप आजीविका डबरी निर्माण कराए जाने तथा इसके माध्यम से हितग्राहियों के लिए आजीविका संवर्धन प्लान तैयार कर प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रत्येक माह की सात तारीख को आयोजित होने वाले रोजगार दिवस एवं आवास दिवस के अवसर पर हितग्राहियों से क्यूआर कोड स्कैन करवाते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि लोग योजनाओं के प्रति जागरूक हों और उनका अधिकतम लाभ ले सकें। सीईओ ने संबंधित अधिकारियों एवं मैदानी अमले को हितग्राहियों के साथ सतत समन्वय बनाए रखने, नियमित निगरानी करने तथा तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी