माघ मेले में प्रवाहित हो रही भक्ति, संस्कृति और संगीत की त्रिवेणी
-कला संगम की शुरुआत के साथ हुआ शुभारम्भ -लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी के भजनों की प्रस्तुति से भाव विभोर हुए श्रोता - 30 जनवरी तक चलने वाले कला संगम में 120 से अधिक कलाकार देंगे प्रस्तुतियां प्रयागराज, 04 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला केवल आस्था क
मालिनी अवस्थी


-कला संगम की शुरुआत के साथ हुआ शुभारम्भ

-लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी के भजनों की प्रस्तुति से भाव विभोर हुए श्रोता

- 30 जनवरी तक चलने वाले कला संगम में 120 से अधिक कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

प्रयागराज, 04 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला केवल आस्था का आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सनातन परम्परा, सांस्कृतिक विविधता और प्रशासनिक दक्षता का सजीव उदाहरण है। माघ मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग की तरफ से कला संगम कार्यक्रम में इसकी झलक देखने को मिल रही है, जिसका शुभारम्भ शनिवार से हो गया।

लोक कला की प्रस्तुतियों से गुलजार हुआ माघ मेलामेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड में रविवार से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की शुरुआत हो गई। कार्यक्रम के पहले दिन का प्रथम कार्यक्रम उदय चन्द्र परदेशी एवं टीम द्वारा देवी लोकगीत की प्रस्तुति से हुआ। लोक गायिका मालिनी अवस्थी के भजनों की प्रस्तुति से श्रोता भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में वाराणसी से आए राम जनम की टीम का शंख वादन ने भी लोगों को रोमांचित किया। संगीता मिश्रा ने लोक गायन में अपनी प्रस्तुति दी तो वहीं लखनऊ से आए वरुण मिश्रा की शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति का भी श्रोताओं ने रसास्वादन किया। लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्यों का भी पहले दिन संगम देखने को मिला। कीर्ति श्रीवास्तव के लोक नृत्य डेढ़इया और नीता जोशी के कथक नृत्य की जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिली। कार्यक्रम का संचालन आभा मधुर ने किया।

120 से अधिक लोक और शास्त्रीय कलाकार 20 दिन देंगे प्रस्तुतियांकला संगम के पहले दिन दिन कुल 6 प्रस्तुतियां हुई। माघ मेला अधिकारी ऋषिराज का कहना है कि मेला क्षेत्र में 4 से 30 जनवरी तक इनकी प्रस्तुतियां होंगी। इस आयोजन में 120 से अधिक लोक एवं शास्त्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस 20 दिवसीय आयोजन को उत्तर प्रदेश का संस्कृति विभाग आयोजित कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र