Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


गोरखपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। सेवा साथी फाउंडेशन (ट्रस्ट) द्वारा संचालित ॐ फिटनेस योग संस्थान, गोरखपुर ने अपने 8वें स्थापना दिवस महोत्सव पर रक्तवीर आमोद मिश्रा को 'गोरखपुर गौरव सम्मान 2025' प्रदान किया। यह सम्मान 28 दिसंबर 2025 को आयोजित भव्य समारोह में दिया गया। जहां समाज सेवा, रक्तदान और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना की गई।
सम्मान पत्र का विवरण प्रशस्ति पत्र में लिखा है: आमोद मिश्रा, रक्तवीर। आपको समाज एवं राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिनांक 28 दिसम्बर 2025 को गोरखपुर गौरव सम्मान देकर संस्था गौरव का अनुभव करती हैं। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। हस्ताक्षर प्रभारी, सचिव और अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापति के हैं।
आयोजन की झलकियां महोत्सव योग भवन, विंध्यवासिनी पार्क, मोहद्दीपुर में हुआ, जहां चुनिंदा व्यक्तियों को मीडिया, रक्तवीर, समाजसेवी, स्वच्छता प्रहरी श्रेणी में सम्मानित किया गया।
स्वामी अर्जुनानंद, योगी धर्मेश्वर सहित गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया; जिला महिला निरीक्षक श्वेता साहनी और डॉ. जितेंद्र प्रजापति ने संचालन किया।
संस्थान 2018 से योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता में निशुल्क सेवा दे रहा है। आमोद मिश्रा पीपीगंज रक्तवीर युवा क्लब से जुड़े हैं और रक्तदान शिविरों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। यह आयोजन 300 से अधिक लोगों की उपस्थिति में सफल रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय