Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गोरखपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। मारवाड़ी सेवा समिति, गोरखपुर के तत्वाधान में विगत 21 वर्षों से अनवरत चल रहे वैवाहिक परिचय सम्मेलन के 22वें संस्करण का आयोजन स्थानीय गोकुल अतिथि भवन, सिविल लाइंस, गोरखपुर के सभागार में कार्यक्रम अध्यक्ष डा० राधामोहन दास जी अग्रवाल- सांसद (राज्यसभा) की अध्यक्षता में भव्यता के साथ आयोजित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी ओमप्रकाश जालान व विशिष्ट अतिथि शकुंतला कमानी उपस्थित रहीं |
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि, माता महालक्ष्मी, माता सरस्वती एवं महाराजा अग्रसेन के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन से प्रारंभ हुआ | मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों द्वारा गणेश वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया |
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष चंद्रशेखर सराफ द्वारा किया गया |
कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार भालोटिया एवं अलका अग्रवाल ने आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला |
कार्यक्रम समन्वयक शिव कुमार छापड़िया ने परिचय सम्मेलन की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए आज के परिवेश में सम्मेलन की आवश्यकता पर बल दिया |
सचिव सेवा समिति दीपक कुमार गोयल ने समिति द्वारा सत्र 2024-26 के अंतर्गत किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया |
इस कार्यक्रम में सहयोगी क्षेत्रीय संयोजक बंधुओं जो उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में समिति का सहयोग कर रहे हैं, मुख्य अतिथि द्वारा उनका सम्मान किया गया |
स्मारिका संपादक निवर्तमान अध्यक्ष आशीष रूँगटा ने स्मारिका के विषय वस्तु पर जानकारी देते हुए प्रायोजकों एवं सहयोगी बंधुओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए स्मारिका का विमोचन मंचासीन पदाधिकारियों से कराया |
श्रीमती सुमन छापड़िया अध्यक्ष मारवाड़ी महिला सेवा समिति ने इस सत्र में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया एवं आगामी कार्यक्रम योजना भी बताया |
विशिष्ट अतिथि शकुंतला कमानी ने अपने उदबोधन में समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं स्मारिका विमोचन पर हर्ष व्यक्त किया | उन्होंने कहा स्मारिका के प्रकाशन से समाज के सभी वर्गों के अभिभावकगणों को अपनी संतान के विवाह हेतु सुयोग्य जीवनसाथी चुनने में विशेष सहयोग प्राप्त होगा |
मुख्य अतिथि ओमप्रकाश जालान ने आयोजन समिति के अद्भुत प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की और अपना समर्थन दिया | उन्होंने अपेक्षा की कि समिति आने वाले समय में इस परिचय सम्मेलन को और उपयोगी व उद्देश्यपूर्ण बनाने का प्रयास करेगी |
इस अवसर पर आयोजन समिति ने अतिथिगण, पूर्व अध्यक्ष, संरक्षकों एवं संस्थापक सदस्यों का अभिनंदन और सत्कार किया | जनसंपर्क सचिव आनंद जालान ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम अध्यक्ष सांसद डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल ने आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए इस सम्मेलन से जुड़ी अपनी कुछ स्मृतियां को सदन से साझा करते हुए इसके गुणोत्तर विकास पर हर्ष व्यक्त किया | उन्होंने अपेक्षा की कि मारवाड़ी समाज को आगे बढ़कर वैवाहिक उत्सवों में अपव्यय पर नियंत्रण करना अब प्रारंभ कर देना चाहिए | सामूहिक विवाह आयोजन इस परिचय सम्मेलन की अगली कड़ी के रूप में जुड़ना चाहिए | कार्यक्रम अध्यक्ष ने भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मारवाड़ी समाज के सार्थक अंशदान पर अपना प्रकाश डाला |
मुख्य समन्वयक ज्योति गोयल ने सभी आगंतुक, अतिथिगणों, समाज के पधारे अन्य समितियों के पदाधिकारियों प्रायोजकों, मीडिया से पधारे पत्रकार बंधुओं एवं समाज के गणमान्य बंधुओं को उनके अतुलनीय सहयोग एवं उपस्थिति हेतु कृतज्ञता व्यक्त की |
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन नीलम श्याम अग्रवाल द्वारा बड़ी कुशलता के साथ किया गया |
इस आयोजन में उपस्थित अविवाहित युवक व युवतियों ने आवश्यकता अनुसार एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया जिससे निकट भविष्य में आयोजन की सार्थकता पूर्ण होने की संभावना है |
इस क्रम में इस कार्यक्रम में गौरी शंकर सरावगी, राज कुमार गोयल, गोविंद अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, अशोक बंका, प्रमोद टीबड़ेवाल, अमित तुलस्यान, बिमल कुमार रूँगटा, अनिल अग्रवाल, राम नारायण शर्मा, महेंद्र तुलस्यान, हीरालाल तुलस्यान, ओमप्रकाश जालान, महावीर शरण गनेडीवाल, कीर्ति रमन दास, मनमोहन टेकड़ीवाल, श्रीमती रेनू गोयल, मिताली जालान, नीलम अग्रवाल, पूजा जोशी, डा० शालिनी जोशी, संजु जालान, रश्मि बंका, संतोष बंका,आदि उपस्थित रहे उक्त जानकारी जनसंपर्क सचिव व सहसंयोजक आनंद जालान ने दी |
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय