Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सीतापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर जनपद में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सतत चेकिंग अभियान चलाने के साथ-साथ खोए व लावारिस सामानों को उनके वास्तविक स्वामियों तक सुरक्षित पहुंचाने की मुहिम जारी है। इसी क्रम में रविवार को सिधौली क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से दो खोए मोबाइल फोन ट्रैक कर उनके धारकों को सुपुर्द कर मिसाल कायम की है।
क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पीयूष सिंह के नेतृत्व में थाना रामपुरकलां पुलिस टीम ने एक खोया हुआ रेडमी मोबाइल सीईआईआर पोर्टल पर ट्रैक कर बरामद किया, जिसे उसके वास्तविक धारक तूलिका सिंह पुत्री शैलेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मुनौना थाना रामपुरकलां को सौंपा गया।
वहीं, प्रभारी निरीक्षक इतुल चौधरी के नेतृत्व में थाना कमलापुर पुलिस टीम ने एक खोया हुआ रेडमी सी तिरपन मोबाइल फोन सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से ट्रैक कर बरामद किया और उसे उसके धारक दिनेश कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम रेंगामऊ थाना कमलापुर को सौंपा।
अपने-अपने मोबाइल वापस पाकर दोनों पीड़ितों ने सीतापुर पुलिस की कार्यप्रणाली की जमकर प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma