Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

14 से 24 जनवरी तक मुख्य स्नान पर्वों के मद्देनजर रोडवेज की रहेगी विशेष व्यवस्था
झांसी, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में शनिवार से शुरू हुए माघ मेले के लिए परिवहन की व्यवस्थाओं को सुगम बनाने पर खास जोर दे रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम झांसी क्षेत्र की ओर से माघ मेले के लिए 50 विशेष बसों का संचालन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर ये बसें मुख्य स्नान पर्वों को ध्यान में रखकर 14 जनवरी से 24 जनवरी तक संचालित होंगी।
परिवहन निगम झांसी क्षेत्र की 30 बसें झांसी से और 5 बसें उरई से संचालित होंगी। इसके अलावा 15 बसें बांदा से संचालित होंगी। इस तरह से झांसी क्षेत्र की ओर से
कुल 50 विशेष बसों की व्यवस्था माघ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गई है। मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर पड़ने वाले स्नान पर्वों को ध्यान में रखते हुए रोडवेज की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं।
इस संबंध में झांसी के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने शनिवार काे बताया कि माघ मेला काे लेकर मुख्य स्नान पर्वों को ध्यान में रखते हुए रोडवेज की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके अंतर्गत झांसी क्षेत्र से 14 जनवरी से 24 जनवरी तक 50 विशेष माघ मेला बसों का संचालन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया