पौष पूर्णिमा पर्व पर सनातनी किन्नर अखाड़े ने किया अमृत स्नान
प्रयागराज, 03 जनवरी (हि.स.)। सनातनी किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी उर्फ़ टीना मां ने अपने शिष्यों के साथ शनिवार को पतित पावनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्य
सनातनी किन्नर अखाड़े का छाया चित्र


प्रयागराज, 03 जनवरी (हि.स.)। सनातनी किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी उर्फ़ टीना मां ने अपने शिष्यों के साथ शनिवार को पतित पावनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया।

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी ने संगम तट पर अपने शिष्यों के पौष पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में आस्था की डुबकी लगाने के बाद मां गंगा का दुग्ध अभिषेक कर किया गंगा पूजन किया।

उन्होंने मां गंगा, यमुना और अन्त:सरीला सरस्वती से लोक कल्याण की कामना की। उन्होंने बताया कि नवंबर 2025 में ही सनातनी किन्नर अखाड़े का गठन हुआ है। किन्नर अखाड़े से अलग होकर सनातनी किन्नर अखाड़ा बना है। उन्होंने बताया कि पहली बार माघ मेले में सनातनी किन्नर अखाड़े का शिविर लगाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल