Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जांजगीर-चांपा, 3 जनवरी (हि. स.)। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रजत जयंती के द्वितीय दिवस के अवसर पर जांजगीर क्षेत्र के भांठापारा मोहल्ले में आज शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जांजगीर सीएसपी योगिताबाली खापर्डे विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान सीएसपी योगिताबाली खापर्डे ने उपस्थित महिलाओं एवं युवतियों को संबोधित करते हुए बताया कि, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, कानूनों एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी देना है, ताकि वे स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें और किसी भी प्रकार के अपराध के विरुद्ध निर्भीक होकर आवाज उठा सकें।
उन्होंने घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, गुड टच-बैड टच, पीछा करने की घटनाओं एवं साइबर अपराधों से बचाव के लिए सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए समाज को नशामुक्त बनाने की अपील की गई।
पुलिस द्वारा महिलाओं को आपात स्थिति में डायल 112 सहित अन्य पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि आगे भी स्कूलों, कॉलेजों तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर-नैला श्रीमती रेखा गढ़वाल, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष उमा सोनी, मोहल्ले की महिलाएं एवं युवतियां, महिला प्रधान आरक्षक निशा पाण्डेय, अनुका तिर्की एवं महिला आरक्षक शालिनी सूर्यवंशी सहित अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी