ग्राम रत्नाबांधा में मूलभूत सुविधा का अभाव, नाली निर्माण की मांग
धमतरी, 05 जनवरी (हि.स.)। ग्राम पंचायत रत्नाबांधा के वार्ड क्रमांक चार में मूलभूत सुविधा के अभाव ने ग्रामीणों की दैनिक जीवनचर्या को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है। लगभग 40 मकानों वाले इस वार्ड में निकासी नाली की व्यवस्था नहीं होने से घरों का गंदा
कलेक्ट्रेट में समस्या बताते हुए दाएं से ग्राम पंचायत रत्नाबांधा के सरपंच फकीर चंद वर्मा साथ में उपसरपंच दादूलाल यदु।


धमतरी, 05 जनवरी (हि.स.)। ग्राम पंचायत रत्नाबांधा के वार्ड क्रमांक चार में मूलभूत सुविधा के अभाव ने ग्रामीणों की दैनिक जीवनचर्या को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है। लगभग 40 मकानों वाले इस वार्ड में निकासी नाली की व्यवस्था नहीं होने से घरों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे पूरे वार्ड में कीचड़, बदबू और फिसलन की स्थिति बनी हुई है। इन दिनों ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच फकीरचंद वर्मा एवं उप सरपंच दादूलाल यदु ने सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात कर वार्ड में नाली निर्माण की मांग की है। उन्होंने बताया कि वार्ड में वर्षों से नाली नहीं होने के कारण जल निकासी की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों में आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। ग्रामीण भूषण शर्मा, दुष्यंत साहू, नेतराम धनकर और तिलक राम साहू ने बताया कि घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है, जिससे कीचड़ फैलता है और बच्चों, बुजुर्गों तथा महिलाओं को चलने में परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग से त्रिलोक जैन के घर तक तथा मुख्य मार्ग से स्वर्गीय मोहन साहू के घर तक लगभग 500-500 मीटर लंबाई में नाली निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है।

वहीं गोपी राम देवांगन एवं लक्ष्मी देवांगन ने कहा कि वार्ड में समुचित नाली व्यवस्था नहीं होने से स्वच्छता प्रभावित हो रही है और संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र नाली निर्माण कर ग्रामीणों को राहत देने की मांग की है। इस संबंध में सरपंच फकीरचंद वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा वार्ड क्रमांक चार में नाली निर्माण हेतु अब तक दो बार कलेक्टर कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया जा चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही नाली निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा और लोगों को राहत मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा