Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 03 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
जिले में इंडियन नेशनल लोकदल से जुड़े राई विधानसभा क्षेत्र के युवा हलका अध्यक्ष भूपेंद्र
सिंह दहिया की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। तेजधार हथियार से कई वार कर उनकी
हत्या की गई और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को दिल्ली के एक फार्म हाउस में ले
जाकर जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस मामले की जांच कर
रही है।
भूपेंद्र
के भाई मनोज ने बताया कि भूपेंद्र दहिया एक
जनवरी की दोपहर लगभग 12 बजे घर से भोजन करने के बाद कार्यालय जाने की बात कहकर निकले
थे। जाते समय उन्होंने बताया था कि उन्हें किसी को 14–15 लाख रुपये का भुगतान करना
है। इसी कारण वह घर से लगभग 10 लाख रुपये नकद लेकर गए थे, जबकि शेष राशि बैंक से निकालने
की योजना थी। उनके पास कुल 15–16 लाख रुपये मौजूद थे, जिससे पैसों के लेन-देन को लेकर
हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद शव को
दिल्ली के एक फार्म हाउस में ले जाकर जलाने का प्रयास किया गया। मौके से पांच-पांच
सौ रुपये के जले हुए नोट, एक सोने का कड़ा और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। दिल्ली
और हरियाणा पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज
खंगाल रही है।
भूपेंद्र
दहिया पिछले लगभग 15 वर्षों से संपत्ति कारोबार से जुड़े थे और सोनीपत से लेकर दिल्ली
के नरेला क्षेत्र तक उनका नियमित आवागमन था। वह लंबे समय से इनेलो संगठन से सक्रिय
रूप से जुड़े रहे और 20 सितंबर 2025 को उन्हें राई विधानसभा क्षेत्र का युवा हलका अध्यक्ष
नियुक्त किया गया था। हत्या की घटना के बाद परिवार, पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों
में शोक के साथ आक्रोश का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना