Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-पुलिस ने किया छह के खिलाफ केस दर्ज
पानीपत, 03 जनवरी (हि.स.)। पानीपत के भोला चौक पर एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। मामूली कहा सुनी के बाद एक युवक ने उसकी बाई छाती में बर्फ तोड़ने वाला सुआ घोंप दिया, जिस कारण उसकी हालत बिगड़ गई। बीच बचाव कर रहे एक युवक को भी हमलावर पीट कर फरार हो गए। घायल युवक अस्पताल में उपचाराधीन है।
पुलिस ने एक घायल के बयान पर थाना तहसील कैंप में केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। जबकि दूसरा बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस को दिए बयान में भोला चौक बिल्लू कॉलोनी निवासी दीपक ने बताया कि वह अपने बुआ के बेटे मनीष के साथ मोटरसाइकिल पर उसकी दुकान की ओर जा रहा था। जब वे भोला चौक के पास पहुंचे तो अचानक शिव निवासी दिनानाथ कॉलोनी, फारूख, धोनी और उनके तीन अन्य साथियों ने रास्ता रोक लिया। उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी।
दीपक ने बिना वजह गाली देने का कारण पूछा, तो शिव ने अपने हाथ में लिए बर्फ तोड़ने वाले सूए को उसकी बांई छाती में घोंप दिया। इसके बाद बाकी आरोपिताें ने लात-घूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। मनीष ने बीच-बचाव कराने की कोशिश की, लेकिन आरोपताें ने मिलकर मनीष के साथ भी मारपीट की। इसके बाद शिव और उसके साथी हथियारों सहित मौके से फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने दीपक और मनीष को जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद मनीष और परिजनों ने घायल दीपक को सरकारी अस्पताल पानीपत में भर्ती कराया। बाद में उसे निजी अस्पताल में रेफर किया गया। पुलिस को 31 दिसम्बर को अस्पताल से सूचना मिली, जिसके बाद एक जनवरी को हेड कॉन्स्टेबल सतीश मौके पर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने दीपक को बयान देने के लिए अनफिट घोषित कर दिया। उसके बाद मनीष के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना तहसील कैंप पुलिस ने शुक्रवार को शिव, फारूख, धोनी और उनके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश व जान से मारने की धमकी देने तथा गाली गलौच व मारपीट करने का मामला दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ शुरु कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा