Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 10 जनवरी (हि.स.)। हुगली जिले की तारकेश्वर थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात आग्नेयास्त्र और कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गत गुरुवार को तारकेश्वर के चापाडांगा इलाके में तीन बदमाशों ने एक चाय की दुकान में घुसकर दुकानदार को डराकर पैसे वसूल किए थे। इसके बाद आरोप है कि उन्हीं बदमाशों ने एक ट्रक चालक को पिस्तौल दिखाकर उससे कई हजार रुपये लूट लिए। इन दोनों घटनाओं को लेकर शुक्रवार को तारकेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
शिकायत के आधार पर तारकेश्वर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की और शुक्रवार रात को अस्तारा चड़कतला इलाके से अतनु माइती नामक एक युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक सात एमएम की पिस्तौल और दो राउंड कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार, आरोपित अतनु माइती के खिलाफ चोरी, डकैती समेत कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं और वह इससे पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। उसका घर तारकेश्वर के नाइटा मालपहाड़पुर ग्राम पंचायत के रानाबांध इलाके में है।
पुलिस ने आरोपित को शनिवार को पुलिस हिरासत की मांग के साथ चंदननगर महकमा अदालत में पेश किया। इस मामले पर हुगली ग्रामीण पुलिस के डीएसपी (मुख्यालय) सब्यसाची घोष ने बताया, “आग्नेयास्त्र दिखाकर छिनतई की शिकायत मिली थी। जांच के दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की तलाश जारी है।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय