Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़,10 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री काॅलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ में शनिवार को विश्व हिन्दी दिवस उत्साह और गरिमापूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई, साथ ही अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य डाॅ.वी.बी. खरे ने अपने उद्बोधन में हिन्दी के सांस्कृतिक, एतिहासिक एवं व्यवहारिक महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिन्दी केवल भाषा ही नही, बल्कि भारतीय जीवन की आत्मा है, जिसे हमें अपने व्यवहार और कार्य में आत्मसात करना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रो. प्रकाश कुमार अहिरवार के द्वारा जीवन में हिन्दी की उपयोगिता विषय पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने वर्तमान समय में हिन्दी की बढ़ती स्वीकार्यता, तकनीकी क्षेत्रों में इसके उपयोग तथा रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डाॅ.राजमल नागर ने विश्व हिन्दी दिवस के इतिहास, उद्देश्य और विश्व में हिन्दी की स्थिति पर विशेष व्याख्यान देते हुए कहा कि विश्व के अनेक देशों में हिन्दी सीखने और समझने की रुचि बढ़ रही है, जो इसकी वैश्विक पहचान को मजबूत बनाती है। कार्यक्रम के अंत में प्रो.अहिरवार द्वारा हिन्दी भाषा के संवर्धन, संरक्षण और दैनिक प्रयोग के लिए विद्यार्थियों और मौजूद जनों को विशेष शपथ दिलाई गई। शपथ का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिन्दी के प्रति समर्पण एवं जागरुकता को बढ़ाना था। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डाॅ. दिनेश कुमार मालवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक