Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- मटर से बने व्यंजनों की प्रतियोगिता और बायर-सेलर मीट होगी
जबलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में एक जिला एक उत्पाद के तहत जबलपुर जिले के लिए चयनित मटर की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के उद्देश्य से आज रविवार को मटर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मटर महोत्सव का आयोजन तिलवारा रोड स्थित होटल रॉयल ऑर्बिट में सुबह 10 बजे से होगा।
जनसम्पर्क अधिकारी आनंद जैन ने बताया कि जिला प्रशासन, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा होटल एंड रेस्टोरेंट वेल्फेयर एसोसिएशन, उद्योग विभाग, पर्यटन विकास निगम, जबलपुर स्मार्ट सिटी, जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं महाकौशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से आयोजित किये जा रहे मटर महोत्सव में मटर से बने व्यंजनों की प्रतियोगिता होगी। एक दिन के इस मटर महोत्सव में बायर-सेलर मीट का आयोजन भी किया जायेगा। बायर-सेलर मीट में जबलपुरी मटर के प्रसंस्करण में निवेश एवं निर्यात संबंधी जानकारी दी जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर