Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद के डीआरएम रहे संग्रह मौर्य को बीते दिनों पद से हटा दिया गया था
मुरादाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। रेलवे बोर्ड ने शनिवार को विनीता श्रीवास्तव को मुरादाबाद रेल मंडल का नया मंडल रेल प्रबंधक नियुक्त किया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड में अंडर सेक्रेटरी/ई (ओ) थर्ड दिवाकर दी रूडोला द्वारा आदेश दिया गया है। विनीता श्रीवास्तव ने आसनसोल रेलमंडल की पहली महिला डीआरएम के रूप में अभी तक कार्य कर रही थी।
अक्टूबर 2025 में विनीता श्रीवास्तव ने आसनसोल रेलमंडल की पहली महिला डीआरएम के रूप में पदभार ग्रहण किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबकुछ सामान्य था, लेकिन पिछले दिनों आसनसोल रेलमंडल अंतर्गत झाझा-जसीडीह सेक्शन के लाहाबन और सिमुलतला स्टेशन के बीच स्थित नदी के पुल पर मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद सबकुछ बदल गया और अचानक डीआरएम विनीता श्रीवास्तव का तबादला आदेश जारी हो गया और तुरंत प्रभाव से सुधीर कुमार शर्मा को आसनसोल का डीआरएम बनाया गया था। विनीता श्रीवास्तव रेलवे में महत्वपूर्ण पदों को अब तक संभाल चुकी हैं।
वहीं मुरादाबाद रेल मंडल में अब तक मंडल रेल प्रबंधक रहे संग्रह मौर्य को बीते दिनों पद से हटा दिया गया था। उनके स्थान पर पूर्व में मुरादाबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रहे राजकुमार सिंह को मुरादाबाद रेल मंडल का प्रभारी डीआरएम बनाया गया था। संग्रह मौर्य को हटाने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ था लेकिन एकाएक हुआ यह परिवर्तन बीती 29 दिसंबर को खुर्जा में एक लाइन पर दो ट्रेनें आ जाने का नतीजा माना जा रहा है। खुर्जा स्टेशन पर 29 दिसंबर को हापुड़ की ओर से आने वाली एक्सप्रेस और मेरठ की ओर से आ रही ट्रेन आमने-सामने आ गई थीं। दोनों ड्राइवरों के इमरजेंसी ब्रेक लगाने से दो गाड़ियों की भिड़ंत बच गई थी। उस वक्त मुरादाबाद मंडल में मुआयने पर आए महाप्रबंधक अशोक वर्मा भी अफसरों के साथ तत्काल स्थानीय कंट्रोल रूम पहुंच गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल