Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीरभूम, 10 जनवरी (हि. स.)। बीरभूम जिले के रामपुरहाट में शनिवार को एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) की सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर बीडीओ ने अपनी निजी गाड़ी से उन्हें अस्पताल भिजवाया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक की पहचान कंचनकुमार मंडल के रूप में हुई है। वह रामपुरहाट नगरपालिका के वार्ड नंबर 13 का निवासी था।
इस मौत को लेकर एसआईआर प्रक्रिया और सुनवाई व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।
कंचनकुमार पत्नी के साथ एसआईआर सुनवाई का नोटिस मिलने पर वह रामपुरहाट-1 ब्लॉक कार्यालय पहुंचे थे। बीडीओ कार्यालय के सामने सुनवाई के लिए लंबी कतार लगी थी।
कतार में खड़े रहने के दौरान कंचन अचानक अस्वस्थ होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की। एंबुलेंस पहुंचने में देरी होती देख बीडीओ ने तुरंत अपनी निजी गाड़ी उपलब्ध कराई, जिससे कंचन को रामपुरहाट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी मौत हृदयाघात से हुई है। हालांकि मृतक के परिवार का आरोप है कि एसआईआर सुनवाई को लेकर अत्यधिक मानसिक तनाव के कारण ही उनकी तबीयत बिगड़ी।
घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय