Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 10 जनवरी (हि.स.)।
भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड की ओर से शनिवार को ‘शौर्य कॉन्क्लेव: रणनीतिक संचार और बदलता संज्ञानात्मक क्षेत्र’ का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जाने-माने शिक्षाविद्, अनुभवी पत्रकार और रणनीतिक संचार से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हुए। सभी ने मिलकर आज के सुरक्षा माहौल में सूचना और संचार की भूमिका पर खुलकर चर्चा की।
कॉन्क्लेव के अलग-अलग सत्रों में वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए। सैन्य अभियानों से जुड़े व्यावहारिक अनुभव, अकादमिक समझ और मीडिया की कार्यप्रणाली तीनों का संतुलित नजरिया इन चर्चाओं में देखने को मिला, जिससे विषय को बेहतर तरीके से समझने का मौका मिला।
इस मौके पर भारतीय सेना ने साफ किया कि वह मीडिया के साथ पारदर्शी, समय पर और भरोसेमंद संवाद को बेहद अहम मानती है। सेना ने कहा कि मीडिया सैनिक और आम नागरिक के बीच सेतु का काम करता है। शौर्य कॉन्क्लेव जैसे मंच यह दिखाते हैं कि भारतीय सेना सही जानकारी, मजबूत रणनीतिक संचार और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मानसिक और सूचना क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर