Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 10 जनवरी (हि.स)। एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर एक स्थित राजेंद्र नगर इलाके को शोक में डुबो दिया है। एक डंपर की चपेट में आने से एक नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक का नाम उदित झा (13) था। उदित के चाचा बिपिन झा ने बताया कि शनिवार दोपहर उदित साइकिल लेकर घर से घूमने निकला था। इसी दौरान एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस से सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां घायल उदित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, उदित झा देशबंधु हिंदी हाई स्कूल में कक्षा छह का छात्र था। पढ़ाई के साथ-साथ वह खेलकूद में भी काफी होनहार था। स्कूल और इलाके की कई प्रतियोगिताओं में उसने भाग लेकर कई बार पहला पुरस्कार हासिल किया था। इधर, जिस डंपर की टक्कर से नाबालिग की मौत हुई है उसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दर्दनाक घटना के बाद राजेंद्र नगर इलाके में मातम का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार