राजगढ़ः जल संरक्षण और गुणवत्ता पर एक साथ जोर,गांव में चलाया जागरुकता अभियान
राजगढ़, 10 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले के ग्रामीण अंचलों में शुद्व एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुणवत्ता की नियमित और सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में जल निगम टीम द्वारा शनिवार को कुंडालिया
गुणवत्ता पर एक साथ जोर,गांव में चलाया जागरुकता अभियान


राजगढ़, 10 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले के ग्रामीण अंचलों में शुद्व एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुणवत्ता की नियमित और सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में जल निगम टीम द्वारा शनिवार को कुंडालिया परियोजना के तहत ग्राम जैतपुराकला में पेयजल गुणवत्ता की जांच की गई। इस दौरान गांव की संपूर्ण जलापूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न स्थानों से पेयजल के नमूने संग्रहित कर गुणवत्ता का परीक्षण किया गया।

फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से पानी का पीएच स्तर, फ्री रेजिडूअल क्लोरीन की जांच की गई, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्रामीणों को मानक के अनुरुप सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो रहा है। जल निगम द्वारा प्रतिदिन डब्ल्यूटीपी प्रयोगशाला में पानी की जांच किए जाने के बाद ही जल प्रदय किया जा रहा है। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वह जल संरक्षण को लेकर जागरुक रहें। घरों में नल का उपयोग करें, पानी को व्यर्थ न बहाएं तथा स्वच्छ पेयजल के महत्व को समझते हुए इस अभियान में प्रशासन का सहयोग करें। जल गुणवत्ता की नियमित निगरानी और जनसहभागिता से ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित, स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी। इस अवसर पर जल निगम के प्रबंधक योगन्द्रसिंह तोमर सहित एलएंडटी की तकनीक टीम मौजूद रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक