Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़,10 जनवरी (हि.स.)। सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम बगवाज वेअरहाउस के समीप शनिवार सुबह तीन बदमाशों ने ट्रक चालक के साथ डंडों से मारपीट की और उसके पास से पांच हजार नकद रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार गैरतगंज जिला रायसेन निवासी संतोष (36) पुत्र पुरुषोत्तम कुशवाह ने बताया कि सुबह ग्राम बगवाज स्थित वेअरहाउस के समीप ट्रक खड़ाकर शौच के लिए गया था। इसी दौरान गांव का रमेश, केशर सिंह और ओमप्रकाश लोधा आए, जिन्होंने डंडों से मारपीट की और पांच हजार रुपए नकद लेकर मौके से फरार हो गए। घटनास्थल के समीप खड़े हुए युवक ने उनके नाम और पता बताए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपित रमेश, केशरसिंह और ओमप्रकाश लोधा निवासी बगवाज के खिलाफ धारा 309(6) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। थानाप्रभारी अनिल राहोरिया का कहना है कि तीन लोग ट्रक चालक के साथ मारपीट कर नकदी लूट ले गए, मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है,जल्द ही आरोपित हिरासत में होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक