Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जींद, 10 जनवरी (हि.स.)। गांव अनूपगढ़ में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला फांसी के फंदे पर लटकती मिली। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मायका पक्ष ने आरोप लगाया कि दहेज की डिमांड पूरी न होने कारण महिला आत्महत्या के मजबूर हुई है। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या मामला दर्ज किया है।
गांव अनूपगढ़ निवासी प्रदीप की 30 वर्षीय पत्नी पूनम ने शनिवार को संदिग्ध हालात में अपने घर मे फांसी का फंदा लगा लिया। जिसे फंदे से उतार कर नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस तथा मायका पक्ष मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतका के भाई गांव खांडा निवासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन पूनम की शादी लगभग चार साल पहले प्रदीप के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन पूनम को दहेज के लिए तंग कर रहे थे। इसी बीच पूनम ने लड़के को भी जन्म दिया। बावजूद इसके दहेज को लेकर पूनम का उत्नीडऩ जारी रहा। जिसको लेकर पंचायत भी हुई।
कुछ समय के बाद फिर से ससुरालीजनों ने पूनम को परेशान करना शुरू कर दिया। सुनील ने आरोप लगाया कि ससुरालीजनों को प्रताडऩा से परेशान हो पूनम ने यह कदम उठाया है। सदर थाना के जांच अधिकारी भगवत दयाल ने बताया कि पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति प्रदीप, सास संतरो, जेठ काला, जेठानी मीना, बिल्लू तथा उसकी पत्नी पूजा के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा