Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। बजरंग दल द्वारा शनिवार को शौर्य दिवस के कार्यक्रम का आयोजन खुशहालपुर रोड स्थित चॉइस वेंकट हॉल में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को सनातन धर्म के गौरव में इतिहास से अवगत कराना था। मुख्य वक्ता बजरंग दल के महानगर विद्यार्थी प्रमुख शुभम देशभक्त ने कहा कि बजरंग दल का गठन राष्ट्र और धर्म की सेवा और सुरक्षा के लिए किया गया है।
शुभम देशभक्त ने आगे कहा कि साप्ताहिक मिलन एवं सत्संग के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा जागृत करने का काम निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि युवाओं को नकारात्मकता से दूर ले जाकर संस्कारवान बनाया जाए तो इससे निरंतर बढ़ते अपराधों पर भी अंकुश लगाया जा सकता है। विकसित भारत का स्वप्न जो आज पूरा भारतवर्ष देख रहा है वह आज की युवा पीढ़ी की सहभागिता के बिना अधूरा है, इसलिए युवाओं को देश और धर्म के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करना होगा।
संगठन विस्तार करते हुए कुछ नवीन दायित्व की घोषणाएं भी की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद ने किया।
कार्यक्रम में कुणाल, प्रशांत, शिवम, प्रियम, अमित प्रियांशु, अमन, दीपक आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल