Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अजमेर, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ का जोनल अधिवेशन रविवार, 11 जनवरी काे आदर्श विद्या निकेतन, पुष्कर रोड, अजमेर में आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन की तैयारियों को लेकर शनिवार को जोनल कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय आदर्श विद्या निकेतन में संपन्न हुई।
महामंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि अधिवेशन में उत्तर पश्चिम रेलवे पर कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर उसके समाधान एवं संगठनात्मक रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा। इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार पटेल सहित भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ के कई गणमान्य पदाधिकारी शामिल होंगे। उक्त अधिवेशन में उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडल, तीनों कार्यशाला सहित प्रधान कार्यालय से सैकड़ों कार्यकर्ता के शामिल होंगे।
कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष दीपेश कुमार मौर्य द्वारा की गई तथा बैठक में भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री एवं रेलवे प्रभारी अशोक कुमार शुक्ला, सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ के उप महामंत्री तथा उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के प्रभारी शिव प्रसाद साव भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव