कार्यकर्ताओं को युद्ध स्तर पर कम करने की जरूरत है: ओम प्रकाश श्रीवास्तव
जौनपुर,10 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में शनिवार को भाजपा की एसआईआर को लेकर जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि काशी क्षेत्र महामंत्री व जिला प्रभारी अशो
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता


बीजेपी कार्यकर्ताओं को लेकर एसआईआर की बैठक लेते हुए  ओम प्रकाश श्रीवास्तव


जौनपुर,10 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में शनिवार को भाजपा की एसआईआर को लेकर जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि काशी क्षेत्र महामंत्री व जिला प्रभारी अशोक चौरसिया रहे।

प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी ऐसे कार्य करें जैसे वे स्वयं अपना चुनाव लड़ रहे हों। उन्होंने विधानसभा से लेकर बूथ स्तर तक फॉर्म-6 पहुंचाने, प्रतिदिन शाम को बूथवार रिपोर्ट जिला कार्यालय भेजने और विशेष रूप से शहरी मतदाताओं पर फोकस करने के निर्देश दिए। प्रत्येक मंडल में 10 सदस्यीय टीम गठित करने को कहा गया।

जिला प्रभारी अशोक चौरसिया ने 26 जनवरी तक फॉर्म 6, 7, 8 व 9 के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जमीनी हकीकत समझते हुए ड्राफ्ट लिस्ट में पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने होंगे और सूची की दोबारा गंभीरता से जांच करनी होगी।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने किया। बैठक में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव