चंपाहाटी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार घायल
दक्षिण 24 परगना, 10 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के चंपाहाटी इलाके के हाराल गांव में शनिवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कम चार लोगों के घायल होने की खबर है। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत बाहर निकाल
चंपाहाटी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार घायल


दक्षिण 24 परगना, 10 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के चंपाहाटी इलाके के हाराल गांव में शनिवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कम चार लोगों के घायल होने की खबर है। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घटनास्थल के पास मौजूद कई पेड़ पूरी तरह झुलस गए। विस्फोट के कारण पटाखा फैक्ट्री की छत उड़ गई और पूरा मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिसे बुझाने का काम जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही बारुईपुर थाने से पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को कड़ी सुरक्षा में घेर लिया गया है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, वह अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। पुलिस यह जांच कर रही है कि इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। हालांकि स्थानीय लोग इस मामले पर खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। नाम न बताने की शर्त पर एक स्थानीय निवासी ने बताया कि लगातार तीन विस्फोटों की आवाज सुनाई दी थी और घायलों के चेहरे झुलस गए हैं।

फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिसंबर 2024 में भी चंपाहाटी ग्राम पंचायत के हाराल गांव के सरदारपाड़ा इलाके में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, जिसमें तीन लोग झुलस गए थे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि उस घटना के बाद क्या प्रशासन की निगरानी पर्याप्त थी या नहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय