Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 10 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार में माघ मेले के आगामी स्नान पर्वों की तैयारियों की समीक्षा बैठक करने के बाद शनिवार को मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि तीर्थराज प्रयाग में जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी महाराज के 726वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने के बाद मेला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की और निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी समन्वय एवं बातचीत करते हुए मेले को सकुशल सम्पन्न कराए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी स्नान पर्व मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और सभी स्नान पर्वो में आने वाले श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों की सुरक्षा में कहीं किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि मकर संक्रांति, माघी पूर्णिमा, बसंत पंचमी और महाशिवरात्रि के स्नान पर्वों की तैयारियां प्रशासन ने कंप्लीट कर लिया है। इस बार माघ मेले का क्षेत्र बढ़ाने के साथ ही स्नान घाटों को भी बढ़ाया गया है। और यहां आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, किसी तरह की श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुचे, जहाँ पर उन्होंने संगम नोज पर गंगा स्नान करके साधु संतो के साथ वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ गंगा पूजन और माघ मेला के मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने की कामना की। इसके बाद खाकचौक व्यवस्था समिति के महामंत्री जगद्गुरु संतोषाचार्य के शिविर में आयोजित जगद्गुरु रामानंदाचार्य के 726 वे जन्मोत्सव समारोह में पहुचे।
समीक्षा बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, सांसद प्रवीण पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, हर्षवर्धन बाजपेई, डॉ के पी श्रीवास्तव, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सिद्धार्थ नाथ श्रीवास्तव एवं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल