Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 10 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को भारी विरोध के बाद भी बुलडोजर लगाकर खाली कराया। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के दौरान झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने विरोध किया और एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सुरक्षा के लिए दो थानों के पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बुलडोजर लगाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया।
अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर्मा ने बताया कि अवलेशपुर में नगर निगम की सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने झुग्गी-झोपड़ी का निर्माण कर रखा था। इससे सरकारी कार्य बाधित होने की स्थिति थी। नगर निगम की जमीन को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन ने रोहनिया और मडुआडीह थानों की पुलिस की मदद से बिना किसी विरोध के जमीन खाली करा लिया है। खाली हुई सरकारी जमीन की कीमत करोड़ों रुपए है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद