योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, शिकायत पर होगी सख्त कार्रवाई : ए.के. शर्मा
शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्रों तक पहुँचाने के निर्देश
प्रभारी मंत्री ए के शर्मा अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए


प्रभारी मंत्री ए के शर्मा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए


जौनपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि योजनाओं की प्रगति अथवा क्रियान्वयन में अनियमितता अथवा लापरवाही की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को अधिकारियों को दी।

प्रभारी मंत्री शर्मा ने पुलिस लाइन जौनपुर में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में शासन स्तर से संचालित समस्त विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित कराया जाए।

ए.के. शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाएं आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही हैं। ऐसे में इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की नियमित समीक्षा करते हुए कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

शीतलहर को देखते हुए प्रभारी मंत्री ने जनपद के रैन बसेरों की व्यवस्थाओं की भी विशेष समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त कंबल, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, इसके लिए नगर निकायों, पुलिस तथा संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर निरंतर अभियान चलाया जाए। साथ ही ठंड के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त संख्या में अलाव जलाने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, विधायक मड़ियाहूं डॉ. आर. के. पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह ‘प्रिन्सू’, जिलाध्यक्ष द्वय अजीत प्रजापति एवं डॉ. अजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव