Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बाराबंकी, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में थाना समाधान दिवस के अंतर्गत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने थाना सफदरगंज पहुंचकर आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत लंबित एवं प्रमुख भूमि विवादों को चिन्हित करते हुए आपसी समन्वय के साथ मौके पर जाकर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े।
थाना समाधान दिवस के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों में सैफपुर निवासी गया प्रसाद, ग्राम मुस्काबाद निवासी रघुनाथ, जकरिया निवासी गुरुदयाल और महमूदाबाद निवासी सत्यनाम की पत्नी गाेल्ही के संबंध में अधिकारियाें ने राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर आज ही मौके पर जाकर प्रकरणों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
साथ ही निस्तारण आख्या निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रस्तुत करने और यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार के विवादों की पुनरावृत्ति न हो।
इस अवसर पर पूर्व के थाना समाधान दिवसों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की भी समीक्षा की गई। अधिकारियाें ने निस्तारण आख्या का अवलोकन करते हुए दूरभाष के माध्यम से आवेदकों से संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया। इस क्रम में श्री गणेश प्रसाद निवासी पंडरी सहित अन्य आवेदकों ने प्रकरणों में की गई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है।
थाना समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों से फार्मर रजिस्ट्री तथा डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। साथ ही कार्यों के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी की उपयोगिताओं के संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान तहसीलदार नवाबगंज भूपेंद्र विक्रम सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सफदरगंज सहित अन्य संबंधित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी