Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

औरैया, 10 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में अजीतमल थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक ने अपनी रिश्ते की भतीजी के साथ अश्लील हरकत कर दी। उलाहना देने पर गाली गलौज कर दी। पिता की ओर से तहरीर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
आठ वर्षीय किशोरी का पिता दिल्ली में रहकर काम करता है। उसने बताया कि उसकी पत्नी बच्चों को लेकर गांव में रहती हैं। किशोरी बीते दिन शाम को घर के पास खेल रही थी, तभी पड़ोस में रह रहे पारिवारिक रिश्ते में बच्ची के चाचा यादवेन्द्र उर्फ नीलू यादव ने बच्ची को बुलाया और घर ले जाकर उसके नाजुक अंगों के साथ अश्लीलता शुरू कर दी। वह रोते हुए घर आई और सब बात माँ को बताई। माँ ने अपने पति को फोन से घटना की जानकारी दी। उसने दिल्ली से ही पुलिस को घर रह रही पत्नी व बच्चों के साथ की जा रही प्रताड़ना से अवगत कराया। और दिल्ली से शनिवार की सुबह घर आ गया। और आरोपित को उलाहना देते हुए घटना को दोबारा न करने की बात कही तो आरोपित गालियां देते हुए झगड़े पर आमादा हो गया।
कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित यादवेन्द्र उर्फ नीलू यादव के खिलाफ पास्को सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दबिश दी जा रही है। आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार