स्कूल से लौट रहे अध्यापक के साथ मारपीट व लूटपाट
हमीरपुर, 10 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के बिवांर थाना क्षेत्र के करगांव निवासी विजय ने अपने अध्यापक भाई विक्रम सिंह पुत्र जयकरन के साथ मारपीट करने वाले सात अज्ञात युवकों के खिलाफ शनिवार को मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलि
स्कूल से लौट रहे अध्यापक के साथ की मारपीट व लूटपाट


हमीरपुर, 10 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के बिवांर थाना क्षेत्र के करगांव निवासी विजय ने अपने अध्यापक भाई विक्रम सिंह पुत्र जयकरन के साथ मारपीट करने वाले सात अज्ञात युवकों के खिलाफ शनिवार को मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका भाई उमरी गांव के शाश्वत शांति विद्यालय में पढ़ाता है। स्कूल से घर लौट रहा था। उसी दौरान गांव से कुछ पहले नहर पुलिया के पास घात लगाए खड़े सात युवकों ने उसे पकड़ लिया और तमंचा लगाकर मारपीट कर उसे अचेत कर दिया। उसके बाद वे उसे बाइक पर बैठाकर इमिलिया गांव थाना मुस्करा की तरफ ले गए और रास्ते भर पीटते रहे। पीड़ित के अनुसार जब उसे होश आया तो वह चिल्लाने लगा। शोर सुनकर लोग दौड़े तो वे उसकी सोने की चेन, पर्स व अन्य कागजात लेकर उसे वहीं छोड़कर भाग गए। थाना प्रभारी नन्दराम ने शनिवार को बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा