Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देवरिया, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लार थाना पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने तीन मोटर साइकिल बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि लार थाना पुलिस सहजोर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने अभियुक्त बलिराम गुप्ता पुत्र अच्छेलाल गुप्ता निवासी रउतपार अमेठिया थाना लार जनपद देवरिया को एक चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। उक्त मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर पाया गया। पूछताछ के दौरान बलिराम गुप्ता ने स्वीकार किया कि वह अपने दो साथियों अंश कुमार उर्फ आदित्य कुमार पुत्र संजय पासवान निवासी भुड़सुरी थाना लार तथा अजय कुमार पुत्र उमेश प्रसाद के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें बेच देता था। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर रउतपार अमेठिया से दो और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इस संबंध में थाना लार थाने में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक