भोपाल: मेट्रो रेल कार्पोरेशन के साथ निगम ने हटाए अवैध अतिक्रमण
भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.)। भोपाल नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। शनिवार को निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, काल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण तथा निगम की नियमित
भोपाल में शनिवार को मेट्रो रेल कार्पोरेशन के साथ निगम ने हटाए अवैध अतिक्रमण


भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.)। भोपाल नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। शनिवार को निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, काल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत भवन निर्माण सामग्री, सब्जी की दुकानें, दुकानों के बाहर रखा सामान के अलावा ठेले, गुमठी, पान पार्लर, काउंटर, आवागमन में बाधक वाहन आदि को हटाया साथ ही अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दल ने मेट्रो रेल कार्पोरेशन के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अलकापुरी क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमणों को हटाते हुए 08 ट्रक कबाड़े का सामान जप्त किया।

निगम आयुक्त संस्कृति जैन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शनिवार को कटारा अमलतास, स्प्रींग बैली, अटलांस कृष्णा हाईट्स, चूना भट्टी, शाहपुरा, बीएचईल जंबूरी मैदान, 7 नंबर मानसरोवर, बिट्टन मार्केट, अशोका गार्डन, पंजाबी बाग, प्रभात चैराहा, अवंतिका होटल, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 1, सेमरा चांदबढ़, नारियलखेड़ा चौराहा आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सेमरा चांदबढ़ रोड से सड़क पर रखी रेत, गिट्टी हटवाने की कार्यवाही की।

निगम अमले ने बिट्टन मार्केट क्षेत्र में आवागमन में बाधक 35 चार पहिया वाहन हटवाने की कार्यवाही की।

निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दल ने मेट्रो रेल कार्पोरेशन के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अलकापुरी क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमणों को हटाते हुए 08 ट्रक कबाड़े का सामान जप्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा