Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कला, संस्कृति, ज्ञान, विज्ञान, मेधा, मनोरंजन और रोजगार का मंच तैयार
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्थानीय कलाकारों को मिलेगा प्रतिभा प्रदर्शन का मौका
गोरखपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। रविवार (11 जनवरी) से शुरू हो रहे गोरखपुर महोत्सव में विरासत और विकास की ब्रांडिंग दिखेगी। योगी सरकार ने गोरखपुर की समृद्ध विरासत को संरक्षित किया है तो साथ ही आठ सालों में यहां हुआ विकास भी अभिनव मॉडल है। गोरखपुर महोत्सव विरासत और विकास का संगम तो बनेगा ही, यह स्थानीय प्रतिभाओं को प्रदर्शन का सशक्त मंच, लोगों को सार्थक मनोरंजन और उद्यमियों को व्यापार-रोजगार का अवसर भी उपलब्ध कराएगा।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के पर्यटन नक्शे पर चमक रहे रामगढ़ताल के सामने स्थित चम्पा देवी पार्क में गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ रविवार को प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। औपचारिक समापन समारोह में 13 जनवरी (मंगलवार) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सानिध्य प्राप्त होगा।
मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने शनिवार काे बताया कि औपचारिक समापन के बाद भी महोत्सव 17 जनवरी तक जारी रहेगा। बीते सालों की भांति इस साल भी गोरखपुर महोत्सव कला, संस्कृति, ज्ञान, विज्ञान, मेधा, मनोरंजन और रोजगार का मंच देने के लिए तैयार है। गोरखपुर महोत्सव की खासियत यह भी है कि यह हाल के आठ सालों में गोरखपुर की विकसित पहचान को एक उत्सवी मंच दे रहा है।
वर्ष 2017 से गोरखपुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रगति की नई उड़ान भरी है। कभी पिछड़ेपन का दंश झेलने वाले इस जिले ने विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, अभूतपूर्व औद्योगिक विकास, बेहतरीन रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी, खाद कारखाना, पिपराइच चीनी मिल, एम्स, रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, आयुष विश्वविद्यालय, चिड़ियाघर, जटायु संरक्षण केंद्र, सैनिक स्कूल, वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसे अनेक प्रोजेक्ट्स की सौगात पाने के साथ निखरे रामगढ़ताल की अगुवाई में एक नए टूरिस्ट सेंटर के रूप में भी ख्याति बटोर रहा है। विकास और रोजगार के साथ यहां की कला, संस्कृति भी लगातार संरक्षित और समृद्ध हुई है। इन सबको समेटते हुए गोरखपुर महोत्सव एक आईना के रूप में है। गोरखपुर महोत्सव कला, संस्कृति, पर्यटन व रोजगार का भी सशक्त मंच बना है। महोत्सव के अंतर्गत एक विशेष शिल्प मेले, पुस्तक मेले, कृषि प्रदर्शनी, उद्यान प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा तथा फूड स्टाल भी लगाए जाएंगे।
गोरखपुर महोत्सव में पहले दिन के मुख्य मंच के प्रमुख कार्यक्रम
- पर्यटन मंत्री द्वारा उद्घाटन एवं गीतांजलि शर्मा द्वारा लोकनृत्य: अपराह्न 1 बजे से 3:30 बजे तक।
- सबरंग : अपराह्न 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक।
- वरुण जैन व तनिष्ठा पुरी का बॉलीवुड नाइट : शाम 7:30 बजे से।
योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के कार्यक्रम
- नाट्य मंचन एक, शाम 5 बजे से 6 बजे तक।
- नाट्य मंचन दो, शाम 6 बजे से 7 बजे तक।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय