Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


यमुनानगर पुलिस ने सरपंच की पत्नी की मौत की गुत्थी सुलझाईआरोपी बेटा व दोस्त चार दिन के रिमांड पर
यमुनानगर, 10 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर के गांव श्यामपुर में सरपंच की पत्नी की मौत के मामले में पुलिस जांच ने चौंकाने वाला मोड़ लिया है। अपराध शाखा–2 यमुनानगर ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मृतका के बेटे गोमित राठी और उसके सहयोगी पंकज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। उप पुलिस अधीक्षक आशिष चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर 2025 को थाना सढौरा क्षेत्र के गांव श्यामपुर से सूचना मिली थी कि सरपंच की पत्नी बलजिन्द्र कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। प्रारंभिक जांच में हालात सामान्य न लगने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया गया। जांच में सामने आया कि मृतका और उसके बेटे गोमित राठी के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चला आ रहा था। हालात इतने बिगड़ चुके थे कि करीब दो वर्ष पहले गोमित को इंग्लैंड भेज दिया गया था, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी गोमित राठी 18 दिसंबर 2025 को चुपचाप इंग्लैंड से भारत लौट आया था। उसकी इस गुप्त वापसी की जानकारी केवल उसके साथी पंकज को थी, जिसने उसे हर स्तर पर सहयोग दिया। किसी को शक नहीं होने दिया। 24 दिसंबर की रात गोमित चोरी-छिपे गांव पहुंचा और पशु घर में छिप गया। देर रात उसने मौका पाकर अपनी मां पर हमला किया, पहले चोट पहुंचाई और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को हादसे का रूप देने के लिए शव को पानी की होदी में फेंक दिया गया, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी आशिष चौधरी ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी और हत्या में इस्तेमाल किए गए उपकरणों की बरामदगी की जाएगी। मामले की हर कड़ी को वैज्ञानिक और कानूनी तरीके से जोड़ा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार