Enter your Email Address to subscribe to our newsletters






सोमनाथ, 10 जनवरी (हि.स.)। सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्य और आकर्षक ड्रोन शो का आयोजन किया गया। इस अनोखे कार्यक्रम से पवित्र सोमनाथ धाम में उत्सव और आनंद का माहौल बन गया।
इस ड्रोन शो में करीब 3000 ड्रोन की मदद से अरब सागर के ऊपर आकाश में रोशनी के सुंदर संयोजन से विभिन्न चित्र उकेरे गए। आकाश में बनते इन प्रकाशमय दृश्यों ने सभी का मन मोह लिया।
ड्रोन लाइट के माध्यम से त्रिशूल, ओम, तांडव नृत्य करते भगवान शंकर, वीर हमीरजी, अहिल्याबाई होल्कर, सोमनाथ पर आक्रमण का दृश्य, सरदार वल्लभभाई पटेल, स्वाभिमान पर्व का लोगो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकृति प्रदर्शित की गई। इन सभी चित्रों में भारतीय संस्कृति, आत्मगौरव और राष्ट्रीय अभिमान की झलक देखने को मिली।
इस भव्य ड्रोन शो का संचालन कुल 40 प्रशिक्षित ऑपरेटरों द्वारा किया गया। करीब 15 मिनट तक चले इस कार्यक्रम ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमनाथ मंदिर परिसर में मौजूद रहकर इस भव्य ड्रोन शो का आनंद लिया। इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं और दर्शकों ने भी इस अद्भुत नजारे को देखकर गर्व और खुशी का अनुभव किया। ड्रोन शो समाप्त होने के तुरंत बाद पास के समुद्र तट पर भव्य आतिशबाजी की गई। विभिन्न प्रकार के पटाखों से पूरा आकाश रंग-बिरंगा नजर आया और माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे