Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


सोमनाथ (गुजरात), 11 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने रुद्राभिषेक किया और जन कल्याण की कामना की। इस दौरान देश के 12 ज्योतिर्लिंग के प्रतिनिधियों ने वैदिक मंत्रोचारण किया। करीब चालीस मिनट तक पूजा में भाग लेने के बाद वो मंदिर प्रांगण में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए और सभी का आभार व्यक्त किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार के कार्यक्रम का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर साझा करते हुए कहा कि सोमनाथ शाश्वत दिव्यता का एक प्रकाशस्तंभ बनकर खड़ा है। इसकी पावन उपस्थिति पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों का मार्गदर्शन करती रही है। कल के कार्यक्रमों की झलकियां प्रस्तुत हैं, जिनमें ओंकार मंत्र का जाप और ड्रोन शो शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी रुद्राभिषेक से पहले सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के तहत आयोजित भव्य रोड शो में शामिल हुए। इस यात्रा में 108 अश्वों के साथ दूर दूर से आए लोक कलाकारों ने उनका भव्य स्वागत किया। यह शौर्य यात्रा भारत के पराक्रम, परंपरा और संस्कृति का भव्य प्रतीक है। इस यात्रा ने सोमनाथ के इतिहास में एक यादगार अध्याय जोड़ा। इसके बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:45 बजे सोमनाथ से राजकोट के लिए रवाना होंगे। राजकोट में वो मारवाड़ी विश्वविद्यालय में आयोजित सौराष्ट्र-कच्छ वाइब्रेंट समिट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वो अहमदाबाद रवाना होंगे। अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से गांधीनगर जाएंगे। गांधी नगर में शाम 5:15 बजे महात्मा गांधी मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और रात को राजभवन में विश्राम करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी