Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 10 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के नोगली क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार देर रात उस समय हुआ जब एक कार ने सड़क पर चल रहे एक राहगीर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 51 वर्षीय प्रकाश पुत्र लोहारू राम, निवासी गांव पनवाड़ी, डाकघर सुमनचनी, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी के रूप में हुई है।
हादसे में शामिल कार स्विफ्ट डिजायर बताई गई है। कार को 26 वर्षीय मुनीत पुत्र स्वर्गीय सोहन लाल, निवासी गांव सरस्वत, डाकघर झाकड़ी, तहसील रामपुर, जिला शिमला चला रहा था। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज और लापरवाह ड्राइविंग माना जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पुलिस थाना रामपुर में मामला दर्ज किया गया है। यह प्राथमिकी अनिल कुमार पुत्र हरिश कुमार, निवासी मंडी के बयान के आधार पर दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा रतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 106(1) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा