दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, वीडियो जारी कर दी थी धमकी
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, वीडियो जारी कर दी थी धमकी
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, वीडियो जारी कर दी थी धमकी


उज्जैन, 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के ग्राम भाटपचलाना पुलिस ने एक महिला को धमकाकर जबरन अनैतिक कृत्य करने वाले आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने सोशल मीडिया पर झूठा सुसाइड वीडियो डालकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की थी।

भाटपचलाना थाना पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने 5 जनवरी को आरोपी नारायण पुत्र गोपाल चौहान पर आरोप लगाया था कि उसने डराकर-धमकाकर जबरन शारीरिक उत्पीडऩ किया और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता जब घर में अकेेली थी तब वह जबरन घर में घुस आया और महिला को धमकाते हुए उसके साथ अनैतिक कृत्य कर दिया। महिला ने जब उसका विरोध किया तो आरोपी ने धमाया और मौके से भाग निकला। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।

बदनावर चौपाटी से पकड़ाया

पुलिस ने बताया कि गिर तारी से बचने के लिए आरोपी ने सोशल मीडिया पर झूठा सुसाइड करने की धमकी भरा वीडियो अपलोड किया। ताकि पुलिस को भ्रमित कर फरार रह सके। हालांकि पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बदनावर चौपाटी के पास से आरोपी को गिर तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल