Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्व मेदिनीपुर, 10 जनवरी (हि. स.)। जिले के मोयना में बहुचर्चित भाजपा बूथ अध्यक्ष विजय कृष्ण भुइयां हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। एनआईए की टीम ने सबंग थाना क्षेत्र के दशग्राम इलाके से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता स्वपन भौमिक को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद जिले में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
उल्लेखनीय है कि एक मई 2023 को मोयना के बाकचा पंचायत अंतर्गत गोरामहल गांव में भाजपा बूथ अध्यक्ष विजय कृष्ण भुइयां का उनके घर के पास से अपहरण कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज मामले में मृतक की पत्नी लक्ष्मीरानी भुइयां ने 34 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने इसकी जांच एनआईए को सौंप दी थी। एनआईए सूत्रों के अनुसार, स्वपन भौमिक इस हत्याकांड का मुख्य आरोपित है और उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। शनिवार सुबह एजेंसी ने सबंग में छापेमारी कर उसे दबोच लिया और आगे की पूछताछ के लिए कोलकाता स्थित कार्यालय ले आई है।
इस मामले में अब तक कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, बुद्धदेव मंडल और कमल खुटिया जैसे कुछ अन्य मुख्य आरोपित अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में एनआईए की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
भाजपा ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए इसे सुनियोजित राजनीतिक हत्या बताया है। पार्टी का आरोप है कि तृणमूल के शीर्ष नेताओं के संरक्षण में इस वारदात को अंजाम दिया गया था। भाजपा ने मांग की है कि एनआईए की जांच में सभी षड्यंत्रकारियों के चेहरे बेनकाब होने चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता