Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उज्जैन , 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महापौर मुकेश टटवाल ने कलेक्टर सह महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रौशनकुमार सिंह को शनिवार को एक पत्र लिखा। इसमें उल्लेख किया कि उज्जैनवासियों को आधार कार्ड की सहायता से अवंतिका द्वार से दर्शन करवाने की सुविधा दी गई थी। अब देखने में आ रहा है कि दी गई सुविधा को परिवर्तित कर दिया गया है। यदि पूर्ववत व्यवस्था लागू नहीं की गई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
टटवाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि पूर्व में यह तय किया गया था कि आधार कार्ड के आधार पर उज्जैनवासियों को अवंतिका द्वार से प्रवेश देकर शिघ्र दर्शन कतार में ले जाकर सुलभ दर्शन करवाए जाएंगे। अब उज्जैनवासियों को अवंतिका द्वार से प्रवेश देने के बाद उन्हे सामान्य दर्शनार्थियों की कतार में भेज दिया गया है। उन्होने लिखा कि विशेष आयोजन,पर्वो के समय दर्शन व्यवस्था को बदल दिया जाता है। अत: उज्जैनवासियों को पुन: पूर्ववत सुविधा प्रदान की जाए। अन्यथा आंदोलन पर बाध्य होना होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल