भोपालः दो दिवसीय 45वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का हुआ भव्य शुभारंभ
- गुलाब की नई-नई किस्मों ने गुलाब प्रेमियों को किया आकर्षित भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध गुलाब उद्यान में आयोजित दो दिवसीय 45वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का शनिवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुभारंभ किया। इ
45वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी


45वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी


- गुलाब की नई-नई किस्मों ने गुलाब प्रेमियों को किया आकर्षित

भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध गुलाब उद्यान में आयोजित दो दिवसीय 45वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का शनिवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने रंग-बिरंगे और सुगंधित गुलाबों की विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन किया और आयोजन की सराहना की। यह प्रदर्शनी 11 जनवरी को प्रात: 10 बजे से आम लोगों के लिये खुली रहेगी।

विधायक शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ऐसी प्रदर्शनियाँ न केवल बागवानी को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सौंदर्यबोध को भी बढ़ावा देती हैं। गुलाब प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में नागरिक, बागवानी प्रेमी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में देशी-विदेशी गुलाबों की आकर्षक किस्में लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहीं। कार्यक्रम में 'बगिया में गुलाब' और 'गमलों में गुलाब' प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये।

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण आयुक्त अरविंद दुबे ने कहा कि राजधानी के गुलाब उद्यान परिसर में प्रतिवर्ष गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन उद्यानिकी विभाग और रोज सोसायटी द्वारा किया जाता है। भोपाल शहर के गुलाब प्रेमियों को इस प्रदर्शनी में गुलाब की देशी और विदेशी किस्मों को देखने का अवसर प्राप्त होता है। राज्य सरकार द्वारा फूलों के उत्पादन को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक जिले में वहाँ की जलवायु के अनुरूप फूलों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है।

वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटी के अध्यक्ष सुशील प्रकाश ने कहा कि रोज सोसायटी द्वारा भोपाल शहर को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिये रोज सोसायटी द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। सोसायटी भोपाल शहर के बीएचईएल उद्यान, विधानसभा परिसर के बगीचे और मिंटो हॉल के उद्यान को गुलाब उद्यान के रूप में विकसित कर रही है। जनवरी-2028 में भोपाल में विश्व-स्तरीय गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

गुलाब प्रदर्शनी का समापन 11 जनवरी को

उद्यानकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह 11 जनवरी को शाम 5 बजे गुलाब उद्यान परिसर में आयोजित दो दिवसीय गुलाब प्रदर्शनी के समापन समारोह में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में कट फ्लॉवर श्रेणी के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर