Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




खड़गपुर, 10 जनवरी (हि. स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल द्वारा बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शनिवार को विशेष सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल के अंतर्गत प्रमुख ट्रेनों और स्टेशनों पर संचालित किया गया।
अभियान के दौरान ट्रेन संख्या 12703, 12704, 12074, 12073, 12828, 12860, 12813, 12871, 12021, 22892 और 12841 में गहन टिकट जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट और अनियमित यात्रा के कुल 339 मामले पकड़े गए, जिनसे दो लाख, 23 हजार 130 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
इसके अलावा खड़गपुर (केजीपी), मेदिनीपुर (एमडीएन), बालेश्वर (बीएलएस), दीघा (डीजीएचए), मेचेडा (एमसीए) सहित मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी सघन टिकट जांच की गई।
रेलवे प्रशासन ने कहा कि खड़गपुर मंडल यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और नियमों के अनुरूप यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बिना टिकट यात्रा को हतोत्साहित करने तथा यात्री सुविधाओं और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के विशेष अभियान जारी रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता