Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जयपुर शहर में रंग—रोशनी और उल्लास से भरपूर जयपुर लैंटर्न फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ जयपुर क्लब में किया गया। यह उत्सव एक सप्ताह तक चलेगा। जिसका मुख्य आयोजन 12 तारीख को जयपुर क्लब में और 14 जनवरी को पूरे शहर में मनाया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में जयपुर क्लब के अध्यक्ष अजीत सक्सेना, मानद सचिव, हिमांशु सहगल, कोषाध्यक्ष, संजय पाबुवाल, संजीव लखीरा, राजीव त्रिहान एवं सुरेश कुमावत सहित कई अतिथि उपस्थित रहे। जयपुर लैंटर्न फेस्टिवल के संस्थापक अरशद हुसैन ने इस अवसर पर सभी शहरवासियों से अपील की कि वे उत्सव के दौरान प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें और अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। जयपुर लैंटर्न फेस्टिवल का उद्देश्य शहर में सकारात्मक ऊर्जा, सांस्कृतिक सौहार्द, सामूहिक उत्सव और आतिशबाज़ी से प्रदूषण कम करने की भावना को बढ़ावा देना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश