Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दतिया, 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के ग्राम डोंगरपुर क्षेत्र में भारत सरकार की 765 केवी विद्युत ट्रांसमिशन लाइन परियोजना की साइट पर शुक्रवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बीती देर रात 5 से 6 अज्ञात बदमाश ट्रैक्टर से साइट पर पहुंचे और वहां तैनात चौकीदारों को रस्सियों से खंभों से बांधकर बंधक बना लिया। बदमाशों ने चौकीदारों को जान से मारने की धमकी देते हुए साइट पर रखा करीब ढाई लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया।
जानकारी के अनुसार डोंगरपुर क्षेत्र में ट्रांसमिशन लाइन का कार्य चल रहा है। सुरक्षा के लिए रात में चौकीदारों की तैनाती की गई थी।
कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय मारखल के अनुसार विगत दिवस रात करीब 1:30 बजे बदमाश ट्रैक्टर से साइट पर पहुंचे। बदमाशों ने चौकीदारों को काबू में लेकर रस्सियों से खंभों से बांध दिया और बंधक बना लिया। इसके बाद साइट पर रखा औजार, केबल से जुड़ा सामान और अन्य जरूरी सामग्री ट्रैक्टर में भरकर फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह चौकीदारों ने खुद को छुड़ाया और कंपनी अधिकारियों को घटना की सूचना दी। घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
कंपनी प्रबंधन के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है। कंपनी की शिकायत पर गोराघाट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एसडीओपी विनायक शुक्ला ने बताया कि ट्रांसमिशन लाइन साइट पर हुई चोरी और चौकीदारों को बंधक बनाने की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और वायरल फोटो व वीडियो के आधार पर भी आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा