Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 10 जनवरी (हि.स.)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में शुक्रवार को हुई तोड़फोड़ और हिंसा की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। आईएमए लखनऊ शाखा के अध्यक्ष डा. मनोज कुमार अस्थाना ने शनिवार काे बयान जारी कर कहा कि चिकित्सा संस्थान में ऐसी घटनाएं मरीजों और वहां पढ़ने वाले छात्रों के हित में नहीं हैं।
आईएमए राज्यस्तरीय जांच तथा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करता है। वहीं केजीएमयू में हुई घटना के बाद राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी थी। केजीएमयू में मतांतरण व लव जिहाद प्रकरण के संबंध में शुक्रवार को अपर्णा यादव पहुंची थी। उनके पहुंचने पर केजीएमयू कुलपति ने अंदर से गेट बंद करवाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजीएमयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने गेट तोड़ने और कुलपति कार्यालय में हंगामा करने को लेकर पुलिस में शिकायत की थी। हलांकि इस मामले में अपर्णा यादव का कहना है कि हमारे साथ गये लोगों ने कोई तोड़फोड़ नहीं की।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन